इंडिया न्यूज़
Papad Pizza Recipe: क्या आपने कभी खाने का स्वाद बढ़ाने वाले पापड़ से बने पिज्जा का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको पापड़ पिज्जा बनाने की विधि बताएंगे। आमतौर पर पिज्जा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बच्चे हों या बड़े, सभी को पिज्जा पसंद होता है, यही वजह है कि कुछ ही सालों में यह फास्ट फूड पूरे देश में काफी मशहूर हो गया है। वैसे तो बाजार में पिज्जा की कई वैरायटी उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप पूरी तरह से अलग रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो पापड़ पिज्जा बना सकते हैं। इस रेसिपी की एक खासियत यह है कि यह 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है।
पापड़ पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर को लेकर इनके बारीक-बारीक टुकड़े कर लें। इसके बाद चीज को कद्दूकस कर लें। अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें सारी सब्जियां डालकर मिक्स करें और अलग रख दें। अब एक दूसरी बाउल में टमाटर सॉस, चिली फ्लेक्स डालकर चम्मच की मदद से मिला लें। अब इस मिश्रण में ऑरिगेनो और स्वादानुसार नमक डालकर एक बार फिर मिक्स कर लें।
मिश्रण बनाने के बाद अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर फैला दें। अब कच्चा पापड़ लेकर उसे तवे पर रखें और ऊपर से टमाटर सॉस का पेस्ट डालकर पापड़ पर लगा दे। फिर इसके ऊपर कटी हुई सब्जियां डालें और ऊपर से चीज को स्प्रेड कर दें। अब नॉनस्टिक पैन को ढककर 2-3 मिनट सेक लें। आपका स्वादिष्ट पापड़ पिज्जा बनकर तैयार हो गया है।
Also Read : नाश्ते में कुछ नया बना है तो बनाये Crispy Aaloo Bread Toast