इंडिया न्यूज़, Jaipur News: जयपुर में प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार में दो युवकों ने कचौड़ी में से छिपकली निकलने का दावा किया था जिसमें अब एक नया मोड़ आया है। मिष्ठान भंडार के मैनेजर का कहना है कि दोनों युवकों ने उन्हें ब्लैकमेल कर 51 हजार रुपये ले लिए। अब पुलिस ने दोनों युवकों पर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने आरोप लगाया है की इन दोनों युवकों ने उसे ब्लैकमेल किया है।
मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने पुलिस को बताया की हमारी दुकान से ये दोनों युवक 19 जून को कचौड़ी लेकर गए थे। और जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद ये युवक दुकान पर वापिस आए और वहां काम कर रहे कर्मचारियों को बुलाकर कहने लगे की की अपने मालिक को बुलाओ जब इस बात का कारण पूछा गए तो उन्होंने कहा की अभी तुम्हारी दुकान से जो कचौड़ी लेकर गए थे उसमें से छिपकली निकली है और जिसके हमनें वीडियो और फोटो क्लिक किए है।
दुकान के मैनेजर ने उन्हें कहा की अभी दुकान के मालिक यह नहीं है तो युवकों ने कहा की वह शाम को 6 बजे तक फिर वापिस आएंगे और साथ ही धमकी भी देकर गए की वह इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर देंगे और समाचारपत्रों में देकर भी तुम्हारी दुकान की छवि को खराब कर देंगे।
फिर जैसे ही शाम को दोनों यूवक दुकान पर वापिस आए तो उनसे मैनेजर ने बातचीत की और युवकों को वह कचौरी की छिपकली वाली फोटो और विडिओ दिखने को बोला तो दोनों युवको ने कचौड़ी की वीडियो और फोटो दिखाई और उनको वॉयरल करने की बात कही
जैसे ही मैनेजर ने फोटो की कचौड़ी देखी तो मैनेजर ने कहा की यह कचौड़ी नकली है यह मिष्ठान भंडार की हो ही नहीं सकती तो दोनों युवकों ने उस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और वहां से चले गए और उन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
इसके बाद दोनों युवक एक बार फिर मंगलवार शाम को मिष्ठान भंडार पर पहुंचे और मैनेजर को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये मांगने लगे जिसके चलते सौदा 51 हज़ार में तय हो गया और युवकों ने पैसे लिए और चले गए , इसके बाद मैनेजर ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा ब्लैकमेल का आरोप लगाया जिसके चलते पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और जो उस छिपकली वाली कचौड़ी की फोटो और वीडियो मिले है जिनकी जाँच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 24 घंटे में सामने आए 102 कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस 700 पार