इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rape and Murder Accused will Punished Today : प्रदेश में आज पाक्सो कोर्ट के तहत आज चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी सजा सुनाएगी जाएगी। यदि आज आरोपी को मृत्यु दंड दिया जाता है तो जयपुर जिले में पोक्सो एक्ट में मृत्यु दंड देने का यह पहला मामला होगा। वहीं इस मामले में अभियोजन पक्ष ने भी आरोपी को मृत्यूदंड देने की मांग की है।
यह मामला पिछले साल का जब बच्ची के पिता ने 12 अगस्त 2021 को नरैना थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उसी दिन मामले में जांच शुरू कर दी और उसी दिन पानी में बच्ची शव भी मिला था। इसके एक दिन बाद यानि 13 अगस्त को ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। (Rape and Murder Accused will Punished Today)
बता दें कि इस मामले में आरोपी को आईपीसी की धारा 376ए(बी), धारा 302 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। वहीं इसी मामले में 8 फरवरी को सजा के बिंदू पर बहस के दौरान अभियोजन पक्ष की से कहा गया कि यह मामला रेयरेस्य आफ द रेयर है।
इसलिए आरोपी को मृत्युदंड मिलना चाहिए। क्योंकि जो आरोपी ने किया वह कृत्य जानवरों से भी बदत्तर है। आरोपी ने केवल छोटी चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी दंरिदगी की बल्कि उसे पानी में डुबोकर बड़ी बेरहमी से मार भी डाला। ऐसे कृत्य के लिए मृत्यु दंड की मिलना चाहिए।
Also Read : Income Tax Department Raids In Rajasthan कार्रवाई में कागजातों व लेनदेन की जा रही है जांच पड़ताल