इंडिया न्यूज़, Jaipur News: जयपुर के दौसा जिले में अब सरस का दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। कीमतों में जयपुर के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने बढ़ोतरी की है। 22 जून की शाम को इन नई कीमतों को सप्लाई में शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि दही और लस्सी की कीमतों को फ़िलहाल वैसे ही रखा गया है।
इससे पहले जयपुर डायरी ने 10 मार्च को दूध की कीमत में यह कहकर बढ़ोतरी की थी कि सरकार की तरफ से दूध की खरीद पर जो बोनस दिया जाता है उसमे बढ़ोतरी की गई है। लेकिन उस समय सिर्फ 10 दिन के बाद ही बढ़ी हुई कीमतों को वापिस लिया गया था। लेकिन अब 3 माह बाद फिर से दूध की कीमतों को बढ़ाया गया है। जिसे जनता की जेब पर फिर से खर्च का भोज बढ़ जाएगा।
नए रेट के अनुसार सरस का गोल्ड दूध का आधा लीटर का जो पैक 28 रुपये में मिलता था वह अब 29 रुपये का किया गया है, और एक लीटर का पैक जो 56 रुपये का मिलता था वह अब 58 रुपये का किया गया है। और इसी प्रकार हरी थैली का दूध जो 25 रुपये का मिलता था वह अब 26 का किया गया है। और एक लीटर का 50 वाला पैक 52 रुपये का किया गया है।
इसी प्रकार अगर नीली थैली की बात करे तो आधा लीटर दूध 22 रुपये में आता था जो अब 23 का हो जाएगा और एक लीटर का 44 रुपये का पैक अब 46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। और इसी तरह DTM का दूध एक लीटर 36 में मिलता था जो अब 38 रुपये में मिलेगा और आधा लीटर का पैक जो 23 का मिलता था वह अब 24 रूपए का मिलेगा।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान में हुआ योग, मंत्रियों ने जगह-जगह आयोजित किए गए कार्यक्रमों में लिया हिस्सा