इंडिया न्यूज, Agneepath Scheme Protest Rajasthan: राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आज भी इस योजना का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज भी राज्य के कई जिलों में प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प भी होने की खबर सामने आ रही है। युवाओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
प्रदेश में आज विरोध की शुरूआत अलवर जिले से हुई है। यहां के सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने एक साथ जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया। वहीं पुलिस ने प्रदर्शकारियों को हटाने की कोशिश की तो इस दौरान पत्थरबाजी भी हो गई। वहीं अब इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि चिड़ावा कस्बे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई।
वहीं कल भी यानि शुक्रवार के दिन प्रदेश के अलवर, जोधपुर, भरतपुर, सहित प्रदेश के कई जिलों में युवाओं ने विरोध जताया। केंद्र सरकार की इस योजना का राज्य में पिछले दो दिनों से विरोध जारी है। कल प्रदेश में कहीं बसों के शीशे तोड़े गए तो कहीं पुलिस पर पथराव किया गया।
कहीं तो पुलिस को पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अलवर के बीबीरानी में तो पथराव के दौरान डीएसपी की कार का शीशा तोड़ दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जला विरोध जताया और रोड जाम कर दिया था।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 84 नए मामले