इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: मुख्यमंत्री गेहलोत के भाई अग्रसेन गेहलोत के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है।बताया जा रहा है कि उन्होंने जो पोटाश किसानों के लिए खरीदी गई थी ,उसे मुनाफे के लिए निजी कम्पनयों को बेच दिया है।
इसी कारण अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई ने छपा मारा है और अग्रसेन गेहलोत के घर इससे पहले भी ED ने छापा मारा था। अब इस बात को मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत द्वारा राहुल गांधी के लिए किये जा रहे प्रदर्शन से जोड़ा जा रहा है कि सीबीआई ने यह कार्यवाही उस प्रदर्शन से ध्यान भटकने के लिए की है।
शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री के भाई के घर सीबीआई की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी, इस टीम के अधिकारियों की बात करे तो 5 सदस्य दिल्ली से थे और 5 सदस्य जोधपुर से थे जैसे ही टीम अग्रसेन गेहलोत के घर पहुंची तो उस समय गेहलोत घर पर ही थे। और टीम जाँच में जुट गई। एक टीम गेहलोत की पटवा दुकान पर भी पहुंची और जांच की।
पोटाश घोटाले का खुलासा 2012-13 में डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने किया और ED के अनुसार-अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि (एमओपी) फर्टिलाइजर कंपनी पर बैन होने के बाद भी वह इस बिक्री में शामिल थी। मामले का जैसे ही खुलासा हुआ तो पता चला की 2007 -2009 तक कंपनी एमओपी को सब्सिडाइज रेट पर खरीदती थी और उसे किसानों को न बेच कर दूसरी कंपनी को बेचकर मुनाफा करती थी।
इंडस्ट्रियल सॉल्ट के नाम पर उन कंपनियों ने एमओपी को सिंगापूर और मलेशिया पहुंच दिया। जिसके बाद कस्टम विभाग ने विभाग मामले में अग्रसेन की कंपनी पर लगभग 5 .46 करोड़ का जुर्माना भी लगाया ED इस मामले की जाँच कर रही है और हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर अग्रसेन गेहलोत की गिरफ्तारी पर रोक भी लगाई थी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध जारी, जगह-जगह युवा कर रहे प्रदर्शन