इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। वहीं कल यानि गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जयपुर, कोटा, उदयपुर, और भरतपुर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई।
इसके अलावा अलवर में तो करीब एक इंच तक बारिश दर्ज की गई। भरतपुर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी नदी की तरह बहने लगा। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं राजधानी जयपुर में तो लगातार दो दिन से बरसात हो रही है। जिसके चलते लोगों को जून के महीने में भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की माने तो गुजरात के बाद अब मानसून की महाराष्ट्र की दक्षिण-पश्चिमी सीमा में भी एंट्री हो गई है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में भी कई जिलों में बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले हफ्ते तक मानसून की राजस्थान में भी एंट्री हो सकती है। मानसून बांसवाड़ा, डूंगरपुर के रास्ते से राज्य में एंट्री ले सकता है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान यह बारिश का दौर अगले 4 दिन तक जारी रह सकता है। वहीं आज भी राज्य में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में राजधानी जयपुर के साथ ही गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर व अन्य कई जिलों में बारिश हो सकती है।
18 और 19 जून को भी इनमें से कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसी तरह 20 जून को भी जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच सीएम अशोक गहलोत ने संभाली कांग्रेस की कमान, हर मोर्चे पर फ्रंट रोल में आ रहे हैं नजर