इंडिया न्यूज़, Rajasthan News (Agneepath Scheme Protest): केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का विरोध देश के कई राज्यों में जारी है। वहीं अब राजस्थान में भी इस योजना का विरोध शुरू हो गया है। अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि कोरोना के कारण दो वर्षों से सेना में भर्ती नहीं हुई है।
युवाओं को उम्मीद थी कि अब सेना में भर्ती शुरू होगी तो रोजगार के अवसर मिलेंगे। लेकिन इस योजना के बाद युवाओं की यह उम्मीद टूटती नजर आ रही है। युवाओं का कहना है कि 4 वर्ष सेना में सेवा देने के बाद वे क्या करेंगे। अग्निवीर बनने के बाद उन्हें पेंशन योजना भी महरूम नहीं मिलेगी। ऐसे में 4 वर्ष बाद वे क्या करेंगे।
इस योजना के विरोध में आरएलपी कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं ने जयपुर में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वहां जाम की स्थिति पैदा हो गयी। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बीच आकर जाम को हटाने का प्रयास करना पड़ा। यही नहीं जयपुर के चौमूं कस्बे में भी युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस योजना के विरोध में जोधपुर में भी युवा सड़क उतर गए। भारी संख्या में युवक नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा पुलिस के सामने डटे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। युवाओं का कहना है अब सेना में भी ठेका कर्मियों के समान नौकरी मिलेगी। वहीं तीन साल से सेना भर्ती बंद है। जो युवा भर्ती की पिछले लम्बे समय से तैयारी कर रहे है। उनके लिए सरकार पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करनी चाहिए।
अजमेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर विरोध दर्ज करवाया। इसके साथ ही युवा भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इसे पुलिस का भारी जाब्ता भी तैनात किया गया है। इसके अलावा जैसलमेर से भी विरोध की खबरे सामने आ रही है। जहाँ युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : बीकानेर में सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों जिन्दा जले