इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में लोगों को शनिवार देर रात हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई। इसके चलते ही प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश की शुरूआत हो गई है। बीती रात प्रदेश के 9 जिलों में बरसात हुई। वहीं दिन में मौसम साफ रहा। जिससे लोगों को तेज धूप और हीटवेव का सामना करना पड़ा। लेकिन देर रात बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई।
इस दौरान बांसवाड़ा के गढ़ी में सबसे ज्यादा 115एमएम बरसात हुई। तो उदयपुर के सलूम्बर में भी 100एमएम से ज्यादा बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही इसका असर 4 दिन तक रह सकता है। जिससे इस भीषण गर्मी के मौसम में तापमान गिरने से राहत मिल सकती है। इस बारिश से प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है।
इसके साथ ही प्रदेश में राजधानी जयपुर के साथ-साथ भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, टोंक, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, डूंगरपुर, सीकर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, करौली और झुंझुनूं में बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में शनिवार के दिन लोगों को तेज धूप के साथ हीटवेव का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते प्रदेश के 33 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म जिले की बात करें तो शनिवार को राज्य में धौलपुर सबसे गर्म रहा। जहां का अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : झालावाड़ में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, दो घायल