इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के लोगों को कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच उनके लिए अच्छी खबर है। प्री मानसून की बारिश से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिसका असर प्रदेश के कई शहरों में गुरूवार को देखने को भी मिला। कई इलकों में हल्की बूंदाबादी भी हुई। जिससे तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली।
राज्य के लोगों को कल यानि गुरुवार को प्री मानसून की बारिश से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। कुछ इलाकों में हुई इस हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बीते 24 घंटे में पिलानी में 4.3 एमएम, कोटा में 0.8 एमएम बारिश हुई। हालांकि उत्तरी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। श्रीगंगानगर में तो तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।
वहीं मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर के साथ-साथ भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 11 से 13 जून तक प्रदेश के 12 जिलों में बारिश के ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Rajya Sabha Elections Live: सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, पहली बार बने पोलिंग एजेंट