इंडिया न्यूज, Rajasthan Rajya Sabha Elections Live: राजस्थान राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी विधायक वोट डालने के लाइन में लग चुके हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहला वोट डाला है। उनके अलावा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी वोट डाला दिया है। वहीं इससे पहले कांग्रेस और भाजपा विधायक बसों से वोटिंग के लिए विधानसभा पहुंचे। पिछले कई दिनों से दोनों पार्टी के विधायकों को बाड़ेबंदी में रखा गया था।
बता दें कि सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। यह शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। वहीं सीएम पहली बार पोलिंग एजेंट बने हैं। जिसके चलते वोटिंग और काउंटिंग के समय सीएम मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीएम गहलोत के रिलीविंग पोलिंग एजेंट बने हैं। ऐसे में कांग्रेस के सभी विधायक वोट देने के बाद इन दोनों को बैलेट दिखाएंगे।
बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष की ओर से जारी व्हिप में निर्देश दिए गए हैं कि विधायक राज्यसभा चुनावों में भाग न लें । साथ ही तटस्थ बने रहें। बीटीपी ने व्हिप में कहा कि उन्हें कुछ कार्यों में सरकार का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है। जनता ने विधानसभा चुनवों में बीटीपी विधायकों को वोट देकर इतिहास रचा है। हमने संकट के समय में कांग्रेस का साथ दिया है। लेकिन उन्होंने हमारा सहयोग नहीं किया है।
हाल की में बहुजन समाज पार्टी ने भी व्हिप जारी कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थी। बसपा ने व्हिप जारी कर अपने 6 विधायकों को निर्दलीय प्रत्याशाी को वोट देने के लिए कहा था। इससे कांग्रेस इन चुनावों में कमजोर पड़ सकती है। अब निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को वोट मिलने से इसका फायदा भाजपा को हो सकता है।
बसपा की ओर से जारी किए गए व्हिप पत्र में कहा गया था कि बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव जीते राजेंद्र गुढ़ा, लाखन सिंह मीणा, दीपचंद खेरिया, जोगिंदर सिंह अवाना, संदीप यादव और वाजिब अली पार्टी द्वारा जारी किए गए व्हिप के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य हैं।
ये भी पढ़ें : बीकानेर में ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो घायल