इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: कोटा शहर के साल 2016 के एक पुराने प्रकरण में रामगंजमंडी से तत्कालिन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को महावीर नगर पुलिस द्वारा दो बार नोटिस भेज दिया गया है। लेकिन उसके बाद भी विधायक ने अपनी उपस्थिति थाने पर दर्ज नहीं करवाई है। ऐसे में अब जहां एक ओर राज्यसभा चुनाव की वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं भाजपा विधायक चन्द्रकांता मेघवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
विधायक के साथ उनके पति नरेन्द्र मेघवाल भी गिरफ्तार हो सकते है। तो वहीं अब विधायक चंद्रकांता मेघवाल की तरफ से आज जिला एवं सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है। उनके एडवोकेट राजेश अड़सेला ने बताया उन्होंने प्रार्थना पत्र में जिक्र किया है
कि राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान समय के पहले उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। वे पार्टी के आदेश पर ही सभी विधायकों के साथ जयपुर में मौजूद हैं। ऐसे में उनका कोटा में उपस्थित हो पाना संभव नहीं है।
धारा 41 ए सीआरपीसी के तहत एक-एक दिन के नोटिस देना विधिक प्रक्रिया के रूप से सही नहीं है। तो वहीं अब विधायक पति नरेन्द्र मेघवाल ने भी एक विडियो जारी कर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। नरेन्द्र मेघवाल का कहना है कि उनकी पत्नी को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : बीकानेर में ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो घायल