भारत शर्मा, Sriganganagar News: श्रीगंगानगर भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने रायसिंहनगर में कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। लक्खाहाकम ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा को एसीबी टीम द्वारा जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसीबी श्रीगंगानगर के डीएसपी भूपेंद्र सोनी के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। गांव लखा हाकम के परिवादी कृष्ण लाल वर्मा द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा पट्टा नवीनीकरण को लेकर 16 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। वही पट्टा नवीनीकरण रिश्वत राशि के रूप में 10 हजार रुपए की राशि तय की गई।
एसीबी टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सुरेश मीणा को उसके निवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मीणा के पास वर्तमान में 2 ग्राम पंचायतों का कार्यभार है। लंबे समय से पंचायत समिति में भ्रष्टाचार मामले भी उजागर होते रहे हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की कार्रवाई के बाद पंचायत समिति में हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी वार्ड नंबर 2 में स्थित आलीशान कोठी में किराए पर रहता था। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में सर्च अभियान की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें : जोधपुर में दो पक्षों में पथराव, तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात