इंडिया न्यूज, Rajasthan News: राजस्थान के एक मंत्री को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप से धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के आपदा मंत्री गोविन्दराम मेघवाल से फोन कर फिरौती मांगी गई है। वहीं फोन कर फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस के एक संगठन सोपू का सदस्य बताया।
इसके साथ फोन पर उनके बेटी और बेटे के फोटो भेजे धमकी देते हुए रुपए नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना के बाद पुलिस की साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी गई है।
पुलिस के अनुसार आपदा मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के पास मंगलवार शाम को एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने मंत्री से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी और नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी। धमकी देने वाला खुद को सोपू का सदस्य बता रहा था।
यह गैंग गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का ही है। इसके साथ ही उसने फोन करने के साथ ही वॉट्सऐप पर मंत्री के बेटे और बेटी की फोटो भी भेजी। जिसके बाद से पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले को लेकर बीकानेर के साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
ये भी पढ़ें : जोधपुर में दो पक्षों में पथराव, तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात