इंडिया न्यूज, जयपुर:
5 Arrested Including DC for Taking Bribe In Jaipur : राजस्थान के जयपुर के डीसी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसीबी द्वारा डीसी व अन्य कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-4 में पट्टे के लिए 9.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का है। एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेईएन और एएओ को 1.10 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था।
वहीं इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ममता यादव व अन्य 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। यह मामला तब सामने आया जब सिद्वार्थ नगर निवासी ने 10 दिन पहले शिकायत दी कि और बताया कि उसके और उसके दोस्त के प्लॉट के पट्टे देने के लिए डीसी ने 6.5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। इसके अलावा जेईएन ने भी 3 लाख रुपए मांगे है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने डीसी व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (5 Arrested Including DC for Taking Bribe In Jaipur)
एसीबी ने इस कार्रवाई के इसी मामले में एक और कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर भी छापेमारे की। वहीं इस छापेमारी के दौरान डीसी ममता यादव के घर से 1 लाख 45 हजार नकद वे जमीनों के कागजात बरामद किए गया। वहीं इसके अलावा जेईएन श्याम मालू के घर पर छापेमारी के दौरान 50 हजार रुपए और जमीनों के कागजात मिले हैं।
इसके अलावा सहायक लेखाधिकारी राम तूफान के घर से 3 लाख 45 हजार रुपए नकद मिले हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी के घर से 1 लाख रुपए के साथ ही जमीन से जुड़ें दस्तावेज मिले हैं। वहीं दफ्तर में संविदा में रखे हुए कम्प्यूटर आपरेटर के घर पर भी छापेमारी की गई। उसके घर से भी 2 लाख 50 हजार रुपए नकद मिले हैं।
Also Read : Dacoit Jagan Gurjar Arrested By Karauli Police विधायक को सोशल मीडिया पर दे चुका है जान से मारने की धमकी