इंडिया न्यूज, Rajasthan Rajya Sabha Elections: राजस्थान में राज्यसभा चुनावों से पहले माहौल गर्मा गया है। आरएलपी की निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन देने की घोषणा के बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरएलपी पर हमला बोलना शुरु कर दिया है।
राज्यसभा चुनावों में दो सीट कांगे्रस के और एक भाजपा के खाते में जाते दिख रही है। लेकिन चौथी सीट जीतने के लिए दोनों की पार्टियों ने दाव चलने शुरु कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने तो चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के चलते एसीबी में परिवाद भी दर्ज करवाया है।
रालोपा भाजपा कि B टीम है ।यह किसान विरोधी निर्णय है।कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार किसान वर्ग से है @rssurjewala , किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते । @Goverdhan__ @DainikBhaskar @1stIndiaNews https://t.co/B0Gdsm3kBa
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) June 6, 2022
आरएलपी की निर्दलीय सुभाष चंद्रा को समर्थन की घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने आरएलपी पर निशाना साधते हुए इस निर्णय को किसान विरोधी बता दिया। मदेरणा ने ट्वीट कर लिखा कि रालोपा भाजपा कि B टीम है । यह किसान विरोधी निर्णय है। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार किसान वर्ग से है। किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते।
तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आज़ादी दूँगा।
– नेताजी सुभाषचंद्र बोस (स्वतंत्रता सेनानी)
तुम मुझे वोट दो, मै तुम्हारे वोट को 40 करोड़ में बेच दूँगा।
-नेताजी बेनीवाल जी, (राज्यसभा सीट विक्रेता)
— Vinayy Mishra (@vinayymishraap) June 6, 2022
वहीं इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी राज्यसभा चुनाव के समय अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में लग गई। है। आरएलपी के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा। हालांकि आम आदमी पार्टी का प्रदेश में एक भी विधायक नहीं है। पार्टी पर इन चुनावों का ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। आम आमदी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने तो बेनीवाल पर रुपए लेकर समर्थन देने का आरोप तक लगा दिया। मिश्रा ने ट्वीट कर राज्यसभा सीट विक्रेता बता दिया।
ये भी पढ़ें : राजस्थान राज्यसभा चुनाव: आरएलपी का ऐलान निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा का करेगी समर्थन