इंडिया न्यूज़, Kota News: कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक कोचिंग छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका कोचिंग छात्रा आयुषी आगरा के सिकंदराबाद की निवासी थी जो कि कोटा कमला उद्यान इलाके में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से मेडिकल की तैयारी कर रही थी। वहीं आज मृतका छात्रा के परिजन कोटा पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृतका के परिजनों ने पीजी संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आयुषी के पिता का कहना है उनकी बेटी आयुषी से फोन पर बात नहीं हुई थी। ऐसे में इसलिए उन्होने कोटा में रह रहे अपने रिश्तेदार को बेटी के पास भेजा तो बेटी अचेतावस्था में मिली।
जिसको अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों के अनुसार एग्जाम को लेकर आयुषी थोड़ा नर्वस थी और पिछले कुछ दिनों से बीमार भी चल रही थी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि उसकी मौत किन कारणों से हुई।
परिवार वालों का कहना है कि हमने जिसके भरोसे अपनी बच्ची को छोड़ कर गए थे। उसने उसका ध्यान नहीं रखा। अगर ऐसा होता तो हमारी बेटी को समय पर इलाज मिल जाता और वह बच सकती थी। बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता आगरा में बजाज कंपनी में काम करते है।
ये भी पढ़ें : जयपुर में सड़क हादसा में 2 बहनों की मौत, मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी घर