इंडिया न्यूज, RBSE 12th Arts Result 2022: राजस्थान के 12वीं आर्टस के स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म होने जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानि 6 जून को 12वीं आर्टस का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बता दें कि इस साल 12वीं आर्टस की परीक्षा के लिए 6 लाख 52 हजार 610 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय में 4 हजार 58 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। कल यह रिजल्ट एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर भी यह रिजल्ट उपलब्ध होगा। परीक्षार्थी वेबसाइट से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
राजस्थान में आज 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में इस रिजल्ट को जारी किया गया। इस साल 12वीं साइंस का परिणाम 96.53 व कॉमर्स का 97.53 प्रतिशत रहा।
स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 12वीं साइंस के 2.30 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसमें से करीब 2.22लाख स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं कॉमर्स के 27 हजार 13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसमें से 26 हजार 346 पास हुए।
12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। स्टूडेन्ट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके स्टूडेन्ट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 12वीं साइंस व कॉमर्स के नतीजे घोषित, जाने कैसे देखें अपना रिजल्ट