इंडिया न्यूज़, Hanumangarh News: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक बैंक मैनेजर को टारगेट कर आतंकियों ने हत्या कर दी। बैंक मैनेजर विजय कुमार पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले थे। वह कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकाही देहाती बैंक शाखा मैनेजर थे। वहीं अभी हाल ही में कुलगाम जिले में 36 वर्षीय महिला टीचर की हत्या कर दी गई थी।
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग कर विजय कुमार की हत्या पर सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी श्री विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी श्री विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 2, 2022
रजनी बाला की हत्या के बाद कश्मीर पंडितों ने पलायन की चेतावनी दी है। उन्होंने कल सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि अगर उनकी सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर नहीं की गई तो वह सामूहिक तौर पर कश्मीर से पलायन कर जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक लगातार हो रही टारगेट किलिंग से फैली दहशत के कारण 100 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों ने घाटी से जम्मू की तरफ पलायन कर दिया है। बारामुला में एक कश्मीरी पंडित के अनुसार, मंगलवार से उस इलाके में रहने वाले 300 परिवारों में से करीब आधे पलायन कर चुके हैं। अवतार कृष्ण भट ने यह जानकारी दी। वह कॉलोनी के अध्यक्ष भी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन जून को जम्मू-कश्मीर की स्थिति समीक्षा बैठक करेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा राज्य के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक भी इस उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। इनमें डीजीपी दिलबाग सिंह, विशेष डीजी (सीआईडी) आरआर स्वैन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं जो मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि जम्मू-के नौशेरा गांव में कल भी सच आपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब दो दर्जन हाई एक्पलोसिव गोले बरामद किए थे। इनमें ज्यादातर अनयूज थे। बीडीएस ने बरामद किए गए गोलों को नष्ट किया।
ये भी पढ़ें : जंक्शन के रेस्टोरेंट व्यापारी की अफीम सहित गिरफ्तारी निकली षड्यंत्र, बड़ी साजिश के तहत कार में रखी गई थी अफीम