इंडिया न्यूज, RBSE 12th Result 2022: राजस्थान में आज 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में इस रिजल्ट को जारी किया गया। इस साल 12वीं साइंस का परिणाम 96.53 व कॉमर्स का 97.53 प्रतिशत रहा।
स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 12वीं साइंस के 2.30 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसमें से करीब 2.22लाख स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं कॉमर्स के 27 हजार 13 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसमें से 26 हजार 346 पास हुए।
इस बार भी 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने इस बार भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। साइंस में 97.57 प्रतिशत लड़कियां पास हुई तो कॉमर्स में 98.62 प्रतिशत। वहीं सांइस में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.98 प्रतिशत तो कामर्स में 96.93 प्रतिशत।
बता दें कि पिछले साल बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया हो। हालांकि इस बार केवल साइंस और कॉमर्स का ही रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। वहीं आर्टस में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। इस रिजल्ट को लेकर बोर्ड तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है इसे भी अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।
12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। स्टूडेन्ट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके स्टूडेन्ट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : पैतृक गांव में किया गया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग