इंडिया न्यूज, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर से सोना तस्करी का मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर करीब 1.22 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा। बताया जा रहा है कि इसे प्रेस (आयरन) में छुपाकर लाया गया था। कस्टम की टीम ने प्रेस से सोना निकालने का वीडियो भी बनाया है। इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। तस्करी सोने की तस्करी के लिए नए-नए तरीकों का प्रयोग करते हैं।
कस्टम विभाग के अनुसार शारजाह की फ्लाइट से जयपुर आए एक व्यक्ति से संदिग्ध दिखने पर उसकी जांच की तो एक्स-रे मशीन में मेटल की वस्तु नजर आई। इसके बाद उसके बाद की तलाशी ली गई। जिसमें रखी एक प्रेस को खोला गया तो उसमें से 2 किलो 333 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि बाजार में इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए है।
कस्अम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोने की तस्करी करते पकड़ा गया युवक पिछले कुछ समय से शारजाह में नौकरी करता था। वहीं कुछ लोगों ने उसे एयर टिकट और रुपए का लालच देकर यह काम करने को कहा। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर वह कस्टम विभाग की टीम से बच नहीं पाया। कस्टम विभाग की टीम मामले में इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक सोना किसे देने जयपुर आया था।
ये भी पढ़ें : जयपुर में कुए से मिले दो बच्चों समेत पांच के शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका