प्रहलाद तेली, Bhilwara News: भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट के बाहर दिए जा रहे धरने पर विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार की गई भाजपा नेत्री कोमल मेहता को शनिवार को डीजे कोर्ट ने जमानत दे दी। इसके बाद भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से कोमल का स्वागत कर धरनास्थल तक लाया गया। कोमल का जगह-जगह और धरनास्थल पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बता दें कि भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से आदर्श हत्याकांड के मामले को लेकर दिए जा रहे धरने पर 24 मई को विवादित बयान देने के आरोप में भाजपा पार्षद प्रत्याशी कोमल मेहता को कोतवाली पुलिस ने 26 मई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कोमल को लोअर कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
इसके विरोध में भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से 26 मई को भीलवाड़ा शहर और 27 मई को जिला बंद करवाया गया था। शुक्रवार को जिला अदालत में कोमल के अधिवक्ताओं राजकुमार शर्मा और रघुनंदन सिंह कानावत ने जिला अदालत में जमानत याचिका लगाई थी। शनिवार को जिला अदालत ने बहस के बाद कोमल मेहता को 20-20 हजार के मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें : जयपुर में कुए से मिले दो बच्चों समेत पांच के शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका