इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Today Weather : प्रदेश में कुछ दिनों तक सर्दी से राहत के बाद आज फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य के उत्तरी हिस्से जैसे गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं में रात बूंदाबांदी होने के चलते आज भी सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे सर्दी में भी थोड़ा इजाफा देखने को मिला। इसके अलावा राजधानी जयपुर के साथ-साथ अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा में सुबह से ही मौसम साफ
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आज शाम से अलवर, भरतपुर, धौलपुर और आस-पास के इलाकों में बूंदाबांदी शुरु हो सकती है। वहीं कल भी कुछ ऐसा ही मौसम इन इलाकों में देखने को मिल सकता है। हालांकि 5 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है।
लेकिन यह भी संभावना है कि प्रदेश सर्द हवाओं के साथ-साथ कोहरे का असर बढ़ सकता है। इसे लेकर भी मौसम विभाग ने 5 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनूं जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। (Rajasthan Today Weather)
Also Read : Firing on Kolkata Police in Alwar हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल, एक अस्पताल में भर्ती