इंडिया न्यूज, जयपुर:
REET Paper Leak Case Update : राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले के बाद हाईकोट में दर्ज की गई याचिका पर 8 फरवरी को सुनवाई होगी। इस याचिका में रीट परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई है। वहीं इस मामले में जांच कर रही एसओजी ने भी माना है कि रीट पेपर लीक हुआ है।
अब देखना यह होगा कि हाईकोट का इस पर क्या फैसला होगा। रीट के रद्द होने या फिर भर्ती लटकने की आशंका है। वहीं इस रीट परीक्षा को लेकर लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
रीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक हाईकोट में तीन याचिकाएं दर्ज हो चुकी हैं। सबसे पहले छात्र भागचंद ने 28 जनवरी को याचिका दायर की थी। इस याचिका में रीट भर्ती परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की मांग की गई थी। वहीं भागचंद के अलावा एडवोकेट राम प्रताप सैनी ने भी इसी मांग को लेकर याचिका दायर की।
इसके अलावा तीसरी याचिका 31 जनवरी को अमर चंद मीणा ने की थी। इस याचिका में उन्होंने रीट लेवल वन का परिणाम जारी करने की मांग की थी। इन तीनों याचिकाओं पर 8 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। (REET Paper Leak Case Update)
Also Read : Youth Kidnapped In Jhunjhunu अपहरणकर्ता कर रहे फिरौती की मांग