इंडिया न्यूज, Rajasthan Politics News: राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा के चुनावों के लिए आज यानि 24 मई मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 30 मई तक जारी रहेगी। यह चुनाव राज्यसभा की चार सीटों पर होगें। वहीं उम्मीदवारों के नामों को लेकर भाजपा-कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। देखा जाए तो इस लिस्ट में अभी प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टीयों के कई नेता शामिल हैं। इन चार सीटों में से 3 पर कांग्रेस तो 1 पर भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि 1 और 2 जून को कांग्रेस एक बैठक करने जा रही है। इस बैठक में विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। यही नहीं ऐसा भी चर्चा में है कि बैठक के बाद विधायकों को होटल में रखा जा सकता है। हालांकि इसके बारे में कांग्रेस नेता कुछ नहीं कह रहे हैं।
वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि एक सीट पर अभी किसी पार्टी की जीत तय नहीं है। क्योंकि चौथी सीट कोई भी दल बिना निर्दलीय व अन्य छोटी पार्टीयों के विधायकों से समर्थन के बिना नहीं जीत सकता। वोटों के हिसाब से देखा जाए तो चौथी सीट पर कांग्रेस मजबूत दिख रही है।
ये भी पढ़ें : रोहित जोशी केस में राजस्थान हाईकोर्ट ने पीड़िता को दी सुरक्षा, 2 पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर 24 घंटे रहेगें मौजूद