इंडिया न्यूज, विकास कनवा:
Jhunjhunu News: उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पचलंगी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर ग्राहकों को बैंक के बंद कर पैसे लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद अब पुलिस ने झुंझुनू एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधी की धरपकड़ अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह सतपाल सिंह, थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने विजन में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्थ सिंह पुत्र नंदलाल सिंह राजपूत को राज मार्ग शास्त्री नगर जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपने दो दोस्त प्रशांत राघवेंद्र सिंह व ललित मानवेंद्र सिंह के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यही आरोपी फरार चल रहा था। जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : रोहित जोशी केस में राजस्थान हाईकोर्ट ने पीड़िता को दी सुरक्षा, 2 पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर 24 घंटे रहेगें मौजूद