इंडिया न्यूज, Jaipur News: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ हाल ही में एक युवती ने दिल्ली में केस दर्ज करवाया था। वहीं इसके बाद दिल्ली पुलिस मंत्री के बेटे से पुछताछ के लिए जयपुर भी गई थी। वहीं पीड़िता ने मिल रही धमकियों से तंग आकर राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में सुरक्षा के लिए याचिका लगाई थी। वहीं सोमवार को याचिका की सुनवाई हुई। जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने पीड़िता को पुलिस सिक्योरिटी देने के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा कि पीड़ित महिला को 2 पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जो महिला की सुरक्षा करेगें। इनमें 1 महिला और 1 पुरूष पुलिसकर्मी शामिल है। वहीं इस सुरक्षा का खर्चा भी राज्य सरकार और पुलिस विभाग ही उठाएगें।
पीड़िता द्वारा दर्ज की गई याचिका में कहा गया था कि आरोपी के पिता राजस्थान के मंत्री जिसके चलते साथ ही उन्हें मिल रही धमिकयों के चलते उसे जान-माल का खतरा हो सकता है। बता दें कि याचिका 17 मई को लगाई गई थी। जिसकी सुनवाई सोमवार को हुई।
ये भी पढ़ें : बिहार के सोनू कुमार का सपना पूरा करेगी कोटा की एलन कोचिंग, पढ़-लिखकर बनना चाहता है आईएएस