इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में पड़ रही इस भीषण गर्मी के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। राज्य में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो इस नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में आगे कई दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही बारिश से तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी। राज्य में कहीं-कहीं बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज यानि 21 मई से की शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके चलते जोधपुर, बीकानेर व जयपुर संभाग में आंधी चल सकती है।
जिससे तापमान में भी गिरावाट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। जिससे लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार शाम से मौसम बदलेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 22 और 23 मई को भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते राज्यस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो इस विक्षोभ का असर 23 मई सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है। इस दौरान जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। तो राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है।
ये भी पढ़ें : बिहार के सोनू कुमार का सपना पूरा करेगी कोटा की एलन कोचिंग, पढ़-लिखकर बनना चाहता है आईएएस