इंडिया न्यूज, Rajasthan Politics News: राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था। इसके साथ ही इस चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा कई अहम फैसले भी लिए गए। वहीं अब इन्हीं फैसलों को अब लागू करने के लिए कांग्रेस एक एक्शन टेकन वर्कशॉप का आयोजन करने जा रही है।
माना जा रहा कि इस वर्कशॉप में प्रदेश के नेताओं को चिंतन शिविर के फैसलों को लागू करने का रोडमैप पूरी तरह से समझाया जाएगा ताकि फैसलों को जल्दी लागू किया जा सके। जानकारी के अनुसार इस वर्कशाप का आयोजन जयपुर में 1 और 2 जून किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों को लागू करवाने के लिए हर राज्य की राजधानी में वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है। आज दिल्ली में हुई राज्यों के प्रभारी महासचिवों की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एआईसीसी ने निर्देश दिए गए कि प्रदेश स्तर पर की जा रही इस वर्कशॉप में सभी मंत्री, विधायकों को शामिल होना है।
वहीं इसक बाद जिला स्तर पर भी प्रदेश मे वर्कशॉप रखी जाएगी। इस वर्कशाप को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फैसलों को लागू करने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद तय समय में फैसलों को लागू किया जाएगा।
चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी नेताओं के कामकाज का मूल्यांकन करने के लिए एक सेल का गठन किया जाएगा। इससे काम न करने वाले नेताओं को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे नेताओं को हटाया भी जा सकता है। इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस में पिछले दो साल से खाली पड़े पदों पर नियुक्ति को लेकर भी फैसला जल्दी ही आ सकता है।
ये भी पढ़ें : जयपुर के बाल सुधार गृह में युवक ही हत्या, आरोपियों ने रात को सोते समय किया हमला