इंडिया न्यूज़ : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो भी सामान रखा जाता है। उसका बहुत महत्व बताया गया है। इन चीजों का सबसे ज्यादा असर इंसान के भाग्य पर पड़ता है। माना जाता है कि यदि वस्तु सही दिशा में रखी गई हो तो वह भाग्य के दरवाजे खोल देती है। वहीं गलत दिशा में पौधे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। माता लक्ष्मी उस घर को कभी छोड़कर नहीं जाती। अगर यह पौधा घर के आस पास भी हो तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
हर इंसान की कामना होती है कि उसके पास ढेर सारा धन हो कभी भी पैसों की कमी ना हो ऐसा तभी संभव हो सकता है। जब मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। वास्तु शास्त्र में धन में वृद्धि और खुशहाली के लिए कुछ खास पौधों का जिक्र किया गया है।
ऐसा ही एक पौधा हरसिंगार का है। इस पौधे को बहुत पवित्र माना गया है। हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में।
हरसिंगार का पौधा पारिजात, शेफाली, प्राजक्ता, शिउली नाम से भारत में जाना जाता है। इसे इंग्लिश में Night blooming Jasmine या Indian Coral Jasmine भी कहते हैं, मान्यता है कि हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन के वक्त निकला था। जिसके बाद भगवान इंद्र नें इसे ले जाकर स्वर्ग में अपनी वाटिका में लगा दिए थे। कहते हैं कि इस पौधे के प्रभाव से देवतागण भी खुशहाल रहने लगे। मां लक्ष्मी को इस पौधे से बेहद लगाव है।
हरसिंगार के संबंध में कहा जाता है कि अगर इसे किसी मंदिर परिसर या नदी के किनारे लगा दिया जाए तो स्वर्ण दान के बराबर पुण्य मिलता है। इसके अलावा कई धार्मिक कथाओं में भी हरसिंगार का उल्लेख किया गया है। मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से चिरयौवन प्राप्त होता है। कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण इसे देवलोक से लाकर रुकमणी को दिया था। जिस कारण उन्हें चिरयौवन प्राप्त हुआ।
वास्तु के अनुसार घर या आँगन में पूर्व दिशा (east direction) में हरसिंगार या पारिजात लगाना चाहिए या गमले को रखना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति कायम रहती है और परिवार खुशहाल रहता है। जिस घर में हरसिंगार का पौधा लगा रहता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके अलावा हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन प्राप्ति होती है। यह पौधा सोमवार या गुरुवार के दिन लगाना शुभ माना गया है ।
Also Read : Jamun खाने से गर्मियों में कई लाभ हो सकते है, डायबिटीज रोगियों के लिए बेस्ट फल