इंडिया न्यूज़, Kota News: वैसे तो कोटा के अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने की बात की जाती है लेकिन हालात अस्पताल में उलट ही हैं। अगर अस्पताल बेहतर होते तो आईसीयू में चूहा पहुंचकर पैरालाइज्ड महिला मरीज की आंखें नहीं कुतर जाता। यह घटना व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाती है। मामला कोटा के एक अस्पताल का है। जहां पर आईसीयू में भर्ती महिला मरीज की पलकों को ही चूहा उतर गया।
बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय रूपवती भाटी 46 दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती है। उसका पूरा शरीर पैरालाइज है। महिला के पति देवेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि सोमवार देर रात 3:00 बजे वह अपनी पत्नी के पास ही आईसीयू में थे।
उसकी दाएं आंख की पलकों को चूहों ने कुतर दिया। उनकी पत्नी ने थोड़ी हलचल की गर्दन को हिलाया तब उनकी नींद टूटी उन्होंने देखा तो आंखों में से खून टपक रहा था। उनके इस संबंध में चिकित्सकों को बताया। तब उसकी आँख का इलाज किया गया।
ये भी पढ़ें : Congress Chintan Shivir में पार्टी ने की चुनावी हार में ईवीएम की भूमिका पर चर्चा