इंडिया न्यूज़, जयपुर:
Sachin Pilot : कल से राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर शुरू होने वाला है। वहीं नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी को फिर से सक्रिय करने के तरीकों पर विचार करेगी और उदयपुर में होने वाले ‘नव संकल्प चिंतन शिविर’ में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनौती देगी।
पायलट ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “हम पार्टी संगठन पर चर्चा करेंगे, गठबंधन की राजनीति में एनडीए को कैसे चुनौती दी जाए और ‘नव चिंतन शिविर’ के दौरान कांग्रेस को फिर से सक्रिय किया जाए। नव संकल्प चिंतन शिविर भविष्य की रणनीति तय करने में काफी अहम साबित होगा।
सचिन पायलट ने कहा, कि पार्टी के 400 से अधिक नेता ‘नव चिंतन शिविर’ में शामिल होंगे। अगर कोई पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए और बीजेपी को हरा सकती है, तो वह कांग्रेस है। उन्होंने कहा, चिंतन शिविर में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। मैं आर्थिक समिति का सदस्य हूं। नए पार्टी प्रमुख का चुनाव करने के लिए कांग्रेस इस साल संगठनात्मक चुनाव भी कराएगी।
ये भी पढ़ें : हनुमानगढ़ में VHP नेता पर हमला, विरोध में किया लोगों ने प्रदर्शन