इंडिया न्यूज, उदयपुर
Congress Chintan Shivir : कांग्रेस का चिंतन शिविर शुक्रवार से राजस्थान में शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस शिविर में 9 राज्यों से शैफ बुलाए गए हैं। जो शिविर में शामिल होने आए मेहमानों को राजस्थान, पंजाब, यूपी, और अन्य कई राज्यों की डिश परोसेगें।
इसके साथ ही जहां बैठक होनी है वो होटल उदयपुर शहर की सीमा से बाहर होने के कारण उसमें नेटवर्क नहीं था। वहां भी अब आप्टिकल फाइबर डाल दी गई है। कांग्रेस ने चिंतन शिविर का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। यह शिविर तीन दिन चलेगा।
तीन दिन चलने वाले कांगेस चिंतन शिविर की शुरुआत शुक्रवार यानि 13 मई दोपहर के समय कांग्रेस अध्यक्ष की स्पीच के साथ Ñशुरूआत होगी। वहीं इसके बाद नेताओं के बीच ग्रुप डिस्कशन होगा। यह ग्रुप डिस्कशन 14 मई को सुबह भी जारी रहेगा। इसके बाद 14 मई रात को कांग्रेस की बनाई 6 कमेटियों की बैठक होगी। इसके बाद 15 मई को सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी। जिसके बाद शिविर का समापन किया जाएगा।
वहीं चिंतन शिविर के नेताओं के आने के लिए उदयपुर में 4 हैलीपेड तैयार किए हैं। इसके साथ ही ताज अरावाली में 500 नेताओं के साथ बैठक करने के लिए डोम भी तैयार किया जा रहा है। यही नहीं शिविर की तैयारियों के लिए होटल के साथ-साथ शहर में टूटी सड़कों पर पेचवर्क का काम हो चुका है।
ये भी पढ़ें : हनुमानगढ़ में VHP नेता पर हमला, विरोध में किया लोगों ने प्रदर्शन