इंडिया न्यूज, डूंगरपुर:
राजस्थान के डूंगरपुर से एक बस से करोड़ो की चांदी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को ट्रैवल्स बस से 1321 किलो चांदी मिली है। वहीं चांदी के साथ ही बस से 210 ग्राम सोना और 56 लाख रुपए की नकदी भी बरामद हुई है।
बस में मिली चांदी की बाजार में कीमत 8.49 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस को यह सारा सामान बस के नीचे बने एक तहखाना से मिला। जिसके बाद पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक बस की तलाशी ली गई। हालांकि शुरूआती तलाशी में बस में कुछ भी नहीं मिला, लेकिन बस के नीचे की तरफ देखा तो मोडिफाइड बॉक्स नजर आया। जिसमें तस्करी की चांदी रखी हुई थी।
इसमें चांदी के बिस्किट, चांदी की सिल्ली, चांदी की मूर्तियां, मोती, नगीना, सोना और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। अभी तक इस चांदी के मालिका का पता नहीं चला सका है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के मंत्री के बेटे पर लगा रेप का आरोप, मामला दर्ज