इंडिया न्यूज, भरतपुर:
राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। जिसके चलते भरतपुर के डीग थाना इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार को देर रात पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में डीग कोतवाली एसएचओ राजेश पाठक और कॉन्स्टेबल जीतू घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि एसएचओ और कान्स्टेबल के सिर में छर्रे लग गए। जिसके बाद उन्हें डीग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया गया। वहीं वहां से भी हालत गंभीर ज्यादा होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि डीग कोतवाली पुलिस एक गांव में शुक्रवार रात अवैध हथियारों पर कार्रवाई करने गए थे। जैसे ही पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर दबिश देने गई तो परिवार वालों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में कॉन्स्टेबल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही एसपी श्याम सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिले से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी के घर दबिश दी लेकिन कोई भी आरोपी हाथ नहीं लग पाया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : भीलवाड़ा: दो युवकों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार