इंडिया न्यूज, जयपुर:
Weather Update : राजस्थान में लोगों को बदले मौसम की वजह से गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिसके चलते मंगलवार को तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। आज यानि बुधवार को प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, कोटा तथा बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी के साथ ही हल्की बंूदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर व बारां, झुंझुनूं व सीकर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में भी तेज हवाएं चल सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बरसात की संभावना भी जताई जा रही है।
मौसम केंद्र के अनुसार एक-दो दिन बाद मौसम फिर से साफ होगा। जिससे फिर से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अब प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरुरी मिली है।
ये भी पढ़ें : जोधपुर हिंसा : 2 गुटों के बीच सोमवार रात हुआ जमकर पथराव, घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात