इंडिया न्यूज, जयपुर:
Corona Update : राजस्थान में लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 44 नए कोरोना केस मिले। वहीं राज्य में एक्टिव केस बढ़ कर 444 हो गए है। प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित जयपुर में मिल रहे हैं। जयपुर में मंगलवार को भी 34 नए कोरोना केस मिले।
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस 34 राजधानी जयपुर में मिले। इसके अलावा अलवर में 1, बीकानेर में 1, कोटा में 2, धौलपुर में 4 और नागौर में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 444 हो गई है। जिस तरह से राज्य में कोरोना केस बढ़ रहे है इसको लेकर प्रदेश सरकार पाबंदी बढ़ा सकती है।
ये भी पढ़ें : जोधपुर हिंसा : 2 गुटों के बीच सोमवार रात हुआ जमकर पथराव, घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात