इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान के जयपुर में नौकरों द्वारा लूट का मामला सामने आया है। यह घटना जयपुर के करणी विहार स्थित द्रोणपुरी कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां एक मकान में 5 नौकरों ने मिल लूट की वारदाम को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जिस घर में यह लूट हुई वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान उर्फ दुर्रु मियां के पीए का है।
इस वारदात को अंजाम देते हुए पहले तो घर के लोगों को बंधक बना लिया। इसके साथ ही उनपर हथोड़े से हमला किया। और इसके बाद घर में रखी नगदी, जेवरात लेकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिवार वालों को अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि पांचों नौकर नेपाल के ही हैं। वहीं इस लूट में वे घर के मालिकों के 6 मोबाइल भी साथ ले गए। मोबाइलों को ट्रैकिंग पर लगाया गया है। यदि इन मोबाइल को चलाया जाता है तो उनकी लोकेशन पता चल सकती है।
वहीं जिस कार में नौकर भाग थे उसे भी एक्सप्रेस हाइवे पर से बरामद कर तलया है। कार से पुलिस को कई सिम भी मिली हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि इस वारदात में दो नेपाली नौकरों का पूरा हाथ है। इनमें से एक नौकर 1 साल और दूसरा को नौकर 1 माह पहले रखा था। दोनों का ही पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्सप्रेस हाईवे और टोल नाकों पर नाकाबंदी कर दी है। वहीं इस मामले की जांच के लिए एक दर्जन टीमों का गठन भी किया गया है। यह सभी टीमें लोकल लेवल पर इन्वेस्टिगेशन करने के साथ-साथ साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर आरोपियों की तलाश में लग गई है। बता दें कि मकान मालिक मैथिशरण शर्मा कांग्रेस सरकार में पूर्व चिकित्सा मंत्री ध्रुव मियां के पीए रह चुके हैं। उनका कर्णी विहार थाना इलाके में प्रॉपर्टी का व्यवसाय है।
ये भी पढ़ें : जोधपुर हिंसा: पथराव की घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से ठप