इंडिया न्यूज़, डीडवाना:
डीडवाना सहित जिले में जारी नहर बंदी और भीषण गर्मी में पानी की मांग बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है। इसे देखते हुए जलदाय विभाग द्वारा प्रभावित गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इसके लिए 31 गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है और अब डीडवाना व मौलासर पंचायत समिति क्षेत्रों के 70 गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता जेके चारण ने बताया कि उपखंड अधिकारी व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार डीडवाना उपखंड के जल संकट से प्रभावित डीडवाना पंचायत समिति के 56 गांवों को चिन्हित किया गया है। वहीं मौलासर पंचायत समिति के 14 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। इसके लिए संबंधित ठेकेदारों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं। अत्यधिक प्रभावित गांवों में प्रतिदिन व कुछ गांवों में एक-एक दिन के अंतराल से पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।
पेयजल परिवहन में लगे टैंकरों में जीपीएस भी लगाए जाएंगे, ताकि पानी सप्लाई की सुचारू मॉनिटरिंग की जा सके। गौरतलब है कि जिले में नहर बंदी जारी है। जिसके वजह से भीषण गर्मी के दौर में जल संकट और अधिक गहरा गया है। इसके कारण अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसीलिए अत्यधिक प्रभावित गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, जाने कब से होगें स्कूल बंद