इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan : माना जा रहा है कि अब राजस्थान में अब 5 से 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसकी शुरुआत भी हो सकती है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने कोबेर्वैक्स को 5 से 12 साल तक के बच्चों और भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को 6 से 12 साल तक के बच्चों को लगाने की मंजूरी भी दे दी है। ऐसे में इस एज ग्रुप के 1 करोड़ 56 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि अभी कोबेर्वैक्स का टीका 12 से 14 साल के बच्चों को लगाया जा रहा है। देश में 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत 16 मार्च को की गई थी। वहीं एक्स्पर्ट का मानना है कि बूस्टर डोज लेने वाले 70 फीसदी लोग तीसरी लहर में कोरोना नहीं हुआ है। वहीं एक स्टडी में यह भी सामने आया कि बूस्टर डोज नहीं लेने वाले 45 फीसदी लोग फिर से संक्रमित हुए हैं।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राजधानी जयपुर में 30 तो इसके अलावा अलवर में 8, धौलपुर में भी 8 और अजमेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, उदयपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। बता दें कि करीब एक महीने बाद ऐसा हुआ है जब पॉजिटिव मामलों ने 50 का आंकड़ा छुआ है। मार्च के आखिरी हफ्ते में इतने केस रिकॉर्ड किए गए थे।
ये भी पढ़ें : जानिये आज का Rajasthan Corona Update, एक दिन में मिले 50 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 203 हुए