इंडिया न्यूज, बीकानेर:
Schools Closed in Rajasthan till February : राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कारण प्रदेश में 30 जनवरी तक शहरी इलाकों में स्कूल बंद हैं। लेकिन प्रदेश में तेजी से बढ़ते सक्रमंण के कारण फरवरी माह की शुरुआत में भी स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है।
हालांकि यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के तीसरे सप्ताह में अगर केस कम होते हैं तो स्कूल खोलने के बारे में विचार किया जा सकता है। हालांकि स्कूल खोलने या नहीं खोलने का निणर्य शिक्षा विभाग के बजाय हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। लेकिन वर्तमान स्थिती को देखते हुए ऐसा कहना ठीक ही है कि अभी स्कूल खुलने की उम्मीद न के बराबर है।
यदि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की यही स्थिती रहती है तो स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही है। लेकिन यदि फरवरी में स्कूल नहीं खुले तो गैर बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है।
वहीं इसी मार्च तक स्कूल न खुलने की स्थिती को लेकर शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों ही नया शेड्यूल निकाला था कि यदि स्कूल मार्च तक नहीं खुले तो कैसे पढ़ाई करानी है। वहीं बोर्ड की परीक्षाएं होना लगभग तय माना जा रहा है।
Also Read : Online Fraud with Retired Army Officer आनलाइन ठगी का शिकार हुआ रिटायर्ड जवान, खाते से निकाले लगभग 2 लाख रुपए