Film ‘Rocky Aur Rani’ Unit Team : करण जौहर की रणवीर-आलिया स्टारर अपकमिंग मूवी ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी का जैसलमेर शेड्यूल शनिवार को खत्म हो गया। फिल्म की यूनिट चार्टर प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो गई। जैसलमेर एयरपोर्ट पर फैंस ने अपने चहेते स्टार्स को घेर लिया।
स्टार्स ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। सभी ने फैंस के साथ फोटो लिए। फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी।
जैसलमेर में तीन दिन के शूटिंग शेड्यूल में फिल्म की यूनिट ने होटल सूर्यगढ़ में महत्वपूर्ण शूटिंग की। बताया गया कि जैसलमेर में आलिया और रणवीर कि शादी का शूट किया गया। वहीं, फिल्म के गानों के सीन भी फिल्माए गए।
हालांकि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन 21 अप्रैल को पाकिस्तान से आए तूफान ने 3 घंटे के लिए शूटिंग रोक दी। करीब 15 लाख का नुकसान हुआ था। लेकिन धर्मा प्रोडक्शंस की इस बड़े बजट की फिल्म की यूनिट ने एक ही दिन में शादी के सेट को फिर से तैयार कर दिया।
Film ‘Rocky Aur Rani’ Unit Team
Also Read : राज कुंद्रा इन दिनों अपने अजीबोगरीब आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं Raj Kundra Strange Looks