इंडिया न्यूज, झुंझुनूं :
3 Doctors Found Guilty for Child Death : शैतान राम मीणा ने डॉक्टरों की लापरवाही के कारण अपने 6 साल के मासूम बेटे को खो दिया था। हालांकि मामला एक साल से अधिक पुराना है। अब जांच में तीन डॉक्टरों को दोषी माना है और उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। झुंझुनूं बीडीके अस्पताल डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर बनाई गई सरकारी जांच कमेटी ने भी डॉक्टरों को दोषी माना है।
झुंझुनू पुलिस में कांस्टेबल शेतान राम मीणा के 6 साल के बेटे को कुत्ते ने काट लिया था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन बच्चे को सही समय पर सही इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई थी। वहीं इस पर मृतक बच्चे के पिता ने डॉक्टर नेमीचंद कुमावत, डॉ गौरव बुरी और डॉक्टर विनय जानू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पहली कमेटी में उपखंड अधिकारी की जांच डाक्टर की दोषी पाए गए थे। फिर एडीएम की अध्यक्षता में बनी हुई दूसरी कमेटी ने भी दोषी माना है जिसके बाद मामला दर्ज हुआ है।
कमेटी ने माना कि समय पर बच्चे को रेबीज का इंजेक्शन और सीरम लग जाती तो काफी हद तक इसमें राहत मिलती। समय पर रेबीज का इंजेक्शन और सिरम नहीं लगने के कारण प्रिंस को रेबीज हो गया और वह कंट्रोल नहीं कर पाए। वहीं डाक्टर की लापरवाही भी बच्चे की मौत की वजह बनी।
क्योंकि जब सबसे पहले बच्चे का इलाज शुरू किया। तब से ही गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही यहीं से शुरू हो गई। बीड़ी के अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली। बच्चे को कहीं जगह दिखाया गया लेकिन उसका रेबीज कंट्रोल नहीं हो पाया।
Also Read : Skeleton of Missing Child Found on Mountain पहाड़ पर मिला 13 साल के बच्चे का कंकाल, लगभग 4 महीने से था लापता