इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan APRO Recruitment 2022 : प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एक खुश-खबरी लेकर आया है। ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एपीआरओ यानि सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
सहायक जनसपंर्क अधिकारी के पद के 76 पदों पर यह भर्ती होगी। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस पद पर आवेदन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरु हो जाएगी। और आवेदन की अंतिम तारीख 14 फरवरी है। वहीं इस पद के लिए परीक्षा की संभावित तारीख 24 अप्रैल है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले भी यानि 24 नवंबर 2021 को इस पद के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी थी। लेकिन उस विज्ञप्ति में अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग से पद स्वीकृत नहीं किए गए थे। तो इसके बाद अब बोर्ड ने विज्ञप्ति को संशोधित कर जारी किया है। इस विज्ञप्ति में अनुसूचित क्षेत्र के लिए अब 7 पद निर्धारित किए गए हैं। विज्ञप्ति में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 69 और अनुसूचित क्षेत्र के 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के आवेदन के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी और राजस्थान संस्कृति की जानकारी होनी आवश्यक है। वहीं आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को इस आवेदन के लिए 450 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 350 रुपए का भुगतान करना पडेगा। राजस्थान के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 250 रुपए के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
Also Read : Gangrape with Girl in Chittorgarh बीमार होने पर ले गए अस्पताल तो हुआ खुलासा