इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Police SI PET Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छूटे अभ्यर्थियों के लिए की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। वहीं आयोग ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है।
यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 मई को आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले चोटग्रस्त, प्रसूता काल व बीमारी के कारण पीईटी परीक्षा नहीं दे पाए थे। अब उनकी परीक्षा 1 मई को होगी। अभ्यर्थी 21 अप्रैल यानी आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पीईटी की यह परीक्षा 1 मई को सुबह 5:30 जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को ई एडमिट कार्ड के साथ अपना मूल आधार कार्ड, उसकी फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सरकार द्वारा जारी एक आरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र व उसकी एक फोटोकॉपी सहित शारीरिक दक्षता परीक्षा के परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना होगा।
ये भी पढ़ें : Rajasthan PTI Recruitment 2022 : राजस्थान में PTI के 5000 से ज्यादा पदों होगी भर्ती, जाने कितनी मिलेगी सैलरी