इंडिया न्यूज, डीडवाना:
Two Accused of Theft Arrested in Didwana : डीडवाना उपखंड के मोलासर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स के शोरूम में लाखों रुपए की चोरी के मामले का पुलिस में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे चोरी किया गया सोना और चांदी के जेवरात के साथ ही वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। घटना को अंजाम देने वाले चोर शातिर बावरिया गैंग से जुड़े हैं। गिरफ्तार दोनों चोरों की उम्र भी 19 से 20 साल के बीच है, इसके बावजूद वे चोरी की वारदातों को अंजाम देने में मास्टर माइंड थे।(Two Accused of Theft Arrested in Didwana)
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी की रात को मौलासरके धनकोली रोड़ पर स्थित ज्वेलर्स के शोरूम के ताले तोड़कर चोरों ने लगभग 27 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात ओर 85 हजार की नकदी चुरा ली थी। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। जिसके बाद डीडवाना वृताधिकारी गोमाराम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, टोल नाकों ओर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज ओर मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।
साथ ही आरोपियों के पहनावों व शारिरिक हाव-भाव के आधार पर भी जांच की। इसके तहत पुलिस को बावरिया गेंग के चोरों पर शक हुआ, तो जयपुर शहर के साथ ही जयपुर ग्रामीण, सीकर, नरेना, फुलेरा, सांभर, दूदू, मारोठ, नावां आदि स्थानों पर दबिश दी गई। जिस पर बावरिया गैंग के कुछ सदस्य गायब मिले, इस पर पुलिस का शक ओर अधिक गहरा गया ओर पुलिस ने नरैना में ही विशेष केम्प स्थापित कर लिया, ओर मौका मिलते ही 2 आरोपियों राजू उर्फ प्याला निवासी सिरोही खुर्द नरैना एवं शेरू उर्फ सुरेश निवासी बिलाना जोहड़ा बीदासर को धर दबोचा। (Two Accused of Theft Arrested in Didwana)
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात में से 8 किलो 295 ग्राम चांदी के आभूषण ओर 51 ग्राम सोने 2 आभूषण बरामद किए हैं। वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार को भी जब्त किया गया है। हालांकि इस घटना में शामिल 3 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस को इन चोरों से चोरियों की अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
Two Accused of Theft Arrested in Didwana
Aslo Read : Congress Chief Pulled Mic from BJP MLA भाजपा विधायक बजरी खनन पर बोले तो कांग्रेस प्रधान ने खींचा माइक