इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Govt organized Sunderkand Path : राजस्थान सरकार प्रदेश में हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवा रही है। हिंदू नववर्ष के मौके पर हुई करौली हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगा रही है। वहीं इसी गहलोत सरकार ने पूरे राज्य में सरकारी खर्च पर हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया है। इस अवसर प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री इन आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं।
वहीं जयपुर के हवामहल में के रामचंद्र जानकी जी मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठ करवाया गया। जहां उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद रही। इस मौके पर शकुंतला रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के मंदिरों में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रही है। वहीं सीएम का भी यह मानना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होना चाहिए।
वहीं शकुंतला रावत ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर लड़ाने वाली पार्टी है। और वह अपने अपने नेताओं का पाठ करती है। वहीं कांग्रेस देवी-देवताओं का पाठ करती है। और हम धर्म के आधार पर लोगों को जोड़ने वाली पार्टी है। उन्होंने ने कहा कि अशोक गहलोत एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं उनके मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों को लेकर माना जा रहा है कि कांग्रेस भी हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है। जिसको लेकर ही पहली बार इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इससे पहले करौली हिंसा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शोभायात्रा के दौरान हिंसा न हो इसे लेकर सभी बड़े शहरों में धारा 144 लगा दी है। हालांकि बीजेपी इसे लेकर सरकार पर हमला बोल रही है।
Also Read : Hanuman Jayanti 2022 : बालाजी के जयकारों से गुंजा सालासर बालाजी धाम