इंडिया न्यूज़, अलवर।
Raids on Prostitution Spa Centers and Cafes : जिले में स्पा सेंटर और कैफे में देह व्यापार होने व अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों मिलने पर पुलिस शहर में चलने वाले तीन स्पा सेंटर और चार कैफे में छापेमारी की। डिप्टी एसपी आदित्य पूनिया (Aditya Poonia) के नेतृत्व में सादा वर्दी में पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को शहर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थी। पुलिस टीम इन पर नजर रख रही थी। इसी बीच एक विशेष टीम का गठन किया गया और पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर इन सेंटरों पर पहुंचे। वहां खुलेआम देह व्यापार का खेल चल रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की विशेष टीम ने कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले कैफे व स्पा सेंटर से 8 युवक व 11 युवती को गिरफ्तार किया गया। जबकि शिवाजी पार्क क्षेत्र में 28 युवती व 26 युवक गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने कुल 73 लोगों की गिरफ्तार की।
डिप्टी एसपी आदित्य पूनिया (Aditya Poonia) ने बताया कि मनु मार्ग स्थित तीन स्पा सेंटर व 4 कैफे पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा जेल का चौराहा स्थित कैपिटल मॉल में दो कैफे व दो स्पा सेंटर पर छापे मारे गए। कैपिटल मॉल के पीछे यूआईटी कॉम्प्लेक्स में चलने वाले होटल व कैफे पर दबिश दी गई। शिवाजी पार्क स्थित पर्ल होटल पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा लगातार इस मामले की जांच की जा रही है।
शहर में चलने वाले अन्य स्पा सेंटर व कैफे पर भी आने वाले समय में छापेमारी की जाएगी व गलत गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। डिप्टी एसपी आदित्य पूनिया (Aditya Poonia) ने कहा कि इन कैफे व स्पा सेंटर से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा था। लंबे समय से अलवर शहर में यह खेल चल रहा है। पुलिस को इसकी शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर इन सेंटरों पर कार्रवाई की। आगे भी सभी सेंटरों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Also Read : जावर खदान में सिर पर बड़ा पत्थर गिरने से श्रमिक की मौत
Also Read : राजस्थान में मिले कोरोना के दस नए मरीज, जयपुर जिले में सर्वाधिक 46 सक्रिय मरीज
Also Read : अलवर जयपुर हाईवे पर बस-ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर में तीन की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल