इंडिया न्यूज़, अजमेर।
Ajmer District Court : अजमेर जिला न्यायालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर में कलर पेंट का काम करने वाले एक मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। (Ajmer District Court)
मामले की जानकारी देते हुए थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमान सिंह (Hanuman Singh) और एएसआई (ASI) सुवालाल (Suvalal) के साथ निर्माणाधीन न्यायालय पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना करते हुए आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया और शव की बॉडी की भी तलाशी ली गई, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखाई दिया। एएसआई (ASI) सुवालाल (Suvalal) ने बताया कि मृतक की पहचान एमपी भोपाल निवासी राजेश (Rajesh) के नाम से हुई है, जो एक दिन पहले ही नवनिर्मित जिला न्यायालय में कलर पेंट के काम के लिए अजमेर आया था और काम कर वह अपने कमरे पर गया जहां उसने बिजली के तार को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। (Ajmer District Court)
शव को नीचे उतर वाकर जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) की मोर्चरी में रखवाया गया है वह इसकी जानकारी परिजनों को दी गई है आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी इस स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस विषय में ठेकेदार व परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है मृतक के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों की मौजूदगी में जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) में पोस्टमार्टम किया जाएगा। (Ajmer District Court)
Also Read : Sirohi Suicide Case : दादी ने पोते-पोती के साथ कुएं में कूद की आत्महत्या
Also Read : Bravery of RPF Jawan : आरपीएफ जवान ने बहादुरी दिखाते हुए बचाए सरकारी गेंहू, एक बदमाश गिरफ्तार
Also Read : Corona Update 11 April 2022 : राजस्थान में मिले कोरोना के 11 नए मामले
Also Read : Curfew Extended in Karauli : करौली जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू 12 अप्रैल तक बढ़ा