इंडिया न्यूज़, झालावाड़।
Bravery of RPF Jawan : चौहमला रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में रखे गेहूं के कट्टों की सुरक्षा में लगे आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल नारायण सिंह (Narayan Singh) ने बदमाशों से मुकाबला करते हुए अपनी जान पर खेलकर मालगाड़ी में रखे गेहूं चोरी होने से बचा लिए। एक आरोपित को भी पकड़ लिया। झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कांस्टेबल से मिलने पहुंचे आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों ने भी कांस्टेबल की बहादुरी की तारीफ की है। (Bravery of RPF Jawan)
आरपीएफ (RPF) सहायक आयुक्त संजय चौधरी (Sanjay Chaudhary) ने बताया कि चोहमला स्टेशन पर गेहूं की मालगाड़ी खड़ी थी। शनिवार देर रात करीब 2 बजे गेहूं की सुरक्षा में कांस्टेबल नारायण सिंह (Narayan Singh) थे। इस दौरान करीब आधा दर्जन अज्ञात चोर मालगाड़ी से गेहूं के कट्टे उतारने लगे। उन्हें रोका तो पथराव करते हुए भागने लगे लेकिन नारायण सिंह (Narayan Singh) ने एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपित ने लोहे की वस्तु से हमला कर नारायण सिंह (Narayan Singh) को भी चोटिल कर दिया। (Bravery of RPF Jawan)
Also Read : 2 Vehicle Thieves Arrested in Dudu दो शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक भी बरामद
नारायण सिंह (Narayan Singh) ने आरोपित को अपनी गिरफ्त में लेते हुए भागने नहीं दिया। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। नारायण सिंह (Narayan Singh) चोटिल होने के बावजूद भी पांव में फ्रेक्चर हुए एक आरोपी को लेकर चोहमला रेलवे स्टेशन पहुंचे एवं स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी (CHC) लेकर गई तथा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झालावाड़ में भर्ती कराया। (Bravery of RPF Jawan)
मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय कुमार पंडित (Vijay Kumar Pandit), सहायक आयुक्त संजय चौधरी (Sanjay Chaudhary), रामगंजमंडी निरीक्षक बीएम मीणा (BM Meena), झालावाड़ उपनिरीक्षक तुलसीराम मीणा (Tulsiram Meena) झालावाड़ अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल से वारदात और स्वास्थ्य की जानकारी ली और कोटा ले गए। मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय कुमार पंडित (Vijay Kumar Pandit) ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए कांस्टेबल को कोटा भर्ती कराया गया है। (Bravery of RPF Jawan)
Also Read : Public Hearing at Bikaner Circuit House : मुख्यमंत्री शोक गहलोत ने सुनी आमजन की समस्याएं
Also Read : Mass Marriage Conference : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-सामूहिक विवाह से बढ़ती है सामाजिक समरसता
Also Read : Corona Update 11 April 2022 : राजस्थान में मिले कोरोना के 11 नए मामले
Also Read : Curfew Extended in Karauli : करौली जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू 12 अप्रैल तक बढ़ा